बिहार में सिर्फ 12 हजार वोटों ने तय कर दिया कि कौन सरकार चलाएगा और कौन विपक्ष?

बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. गुरुवार को महागबंधन दल का नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने मतगणना के दौरान धांधली होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बाद में बैलेट पेपर गिन गए हैं, वहां पर वोटों की गिनती दोबारा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था, लेकिन बीजेपी धन, छल और बल से जीतने में सफल रही.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को महागठबंधन से महज 12 हजार 279 वोट ज्यादा मिले, लेकिन वह 15 ज्यादा सीटें जीतने में सफल हो गई.  उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर आई है, ऐसे में अगर आत्मसम्मान बचा हो तो उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की अगुवाई करने वाली आरजेडी को सबसे ज्यादा 75 सीटें मिली हैं. इसके बाद बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं. आरजेडी सबसे ज्यादा  23.1 फीसदी वोट भी मिले. वहीं, कांग्रेस को 9.5 फीसदी, जबकि एलजेपी को 5.7 फीसदी वोट मिले. बिहार चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 19.5 फीसदी, जबकि जेडीयू को 15.4 फीसदी वोट मिले. हालांकि, उनका गठबंधन 125 सीटें जीतने में सफल रहा.

बिहार चुनाव नोटा का भी जबरदस्त इस्तेमाल हुआ. 70 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया, बल्कि ईवीएम में नोटा का बटन दबाया. कुल वोटों में नोटा का हिस्सा 1.7 प्रतिशत रहा.

हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दल जेडीयू को सीटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. वह एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago