संसदीय समाचार

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत

बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. बुधवार को सरकारी आवास में कमरे का दरवाजा न खुलने पर उनके स्टाफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि उनका शरीर फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसे खुदकुशी का मामला माना जा रहा है.

खुदकुशी की वजह नहीं पता चली

62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर लोक सभा पहुंचे थे. उनकी कथित खुदकुशी की वजहों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, दिल की बीमारी की वजह से उनके डिप्रेशन में होने की बात कही जा रही है. कुछ खबरों में उन्हें पारिवारिक तनाव होने का भी जिक्र किया गया है.

स्पीकर ओम बिरला ने मांगी रिपोर्ट

सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) के शव को अस्पताल से उनके सरकारी आवास पर लाया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उनके आवास पर पहुंचे. इस मामले में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली पुलिस से जानकारी तलब की है.

राष्ट्रपति, प्रधानंमत्री, रक्षामंत्री ने शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति ने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद श्री रामस्वमरूप शर्मा की आकस्मिक मृत्यु के समाचार से व्यथित हूं. एक साधारण परिवार में जन्मे, श्री शर्मा का व्यक्तित्व बहुत सरल था. वे क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहते थे. उनके परिवार-जनों व समर्थकों को मेरी शोक संवेदनाएं.’ प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री रामस्वरूप शर्मा एक समर्पित नेता थे, जो लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने समाज की भलाई के लिए अथक प्रयास किए. उनके असमय और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी भावनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.’ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ramswaroop Sharma) के निधन पर शोक जताया.

बीते महीने सांसद मोहन देलकर ने की थी खुदकुशी

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीते महीने दादर नगर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने मुंबई के एक होटल में खुदकुशी कर ली थी. वे सातवीं बार लोक सभा के लिए चुने गए थे. इससे पहले उन्होंने दादर-नगर हवेली के स्थानीय प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया था. पुलिस को उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाने की बात सामने आई है. महाराष्ट्र सरकार उनकी खुदकुशी के मामले की जांच एसआईटी को सौंप चुकी है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

3 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

3 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

3 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

3 years ago