कांग्रेस ने बेलगाम लोक सभा उपचुनाव (Belgaum Lok Sabha bye-election) को लेकर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद सतीश जाराकीहोली (Satish Jarakiholi) बेलगाम लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. शुक्रवार को पार्टी के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. सतीश जाराकीहोली कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इससे पहले भाजपा पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) की पत्नी मंगला अंगड़ी (Mangala Angadi) को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
सिंतबर, 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सांसद सुरेश अंगड़ी की मौत हो गई थी. इसके बाद लगभग पांच महीने से बेलगाम लोकसभा सीट खाली है. संवैधानिक प्रावधान के मुताबिक किसी लोकसभा या विधानसभा की सीट खाली होने पर छह महीने के भीतर वहां पर उपचुनाव करवाना जरूरी होता है. इस प्रावधान के मुताबिक, 16 मार्च, 2021 को चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर्नाटक सहित 12 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की खाली सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान किया था. इनमें कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के साथ दो विधासभा सीटें- बासवकल्याण और मास्की शामिल हैं. इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है.
लिंगायत बाहुल्य बेलगाम लोक सभा सीट पर उपचुनाव को कांग्रेस के लिए मुश्किल माना जा रहा है. यहां लिंगायत समुदाय के तीन लाख से ज्यादा वोटर हैं. चूंकि, सतीश जारकीहोली नायक/बाल्मीकि समुदाय से आते हैं, इसलिए उन्हें लिंगायत और मराठा मतदाताओं का समर्थन मिलने की उम्मीद कम ही मानी जा रही है.
वहीं, बीजेपी को सुरेश अंगडी की पत्नी के मैदान में होने से मतदाताओं की सहानुभूति मिलने की उम्मीद है. हालांकि, माना जा रहा था कि बीजेपी मंगला अंगड़ी को टिकट नहीं देगी, क्योंकि इससे उसका वंशवाद की राजनीतिक के खिलाफ पक्ष कमजोर होता है. इसी आधार पर उसने 2019 के लोक सभा चुनाव में दिवंगत केंद्रीय मंत्री एच एन अनंथ कुमार की पत्नी तेजस्विनी का टिकट काट दिया था. लेकिन इस उपचुनाव में वंशवाद के खिलाफ अपने बनाए नियम को नहीं माना है तो इसकी वजह उपचुनाव में सहानुभूति के वोटों को भुनाना है.