सवाल-जवाब

जीडीपी में कृषि का कितना है योगदान, संसद में केंद्र सरकार ने क्या कहा

दिल्ली की सीमाओं पर और देश के अलग-अलग जगहों पर किसानों के आंदोलन को 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. लेकिन सरकार विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने का कानून बनाने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाई है. लेकिन उसे अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी में कृषि के योगदान, खास तौर पर कोरोना संकट में, को स्वीकार करना पड़ा है.

जीडीपी में कृषि का कितना योगदान

राज्य सभा में सांसद संभाजी छत्रपति ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि के योगदान (Contribution of agriculture to GDP) को लेकर अतारांकित प्रश्न पूछा. (1) क्या राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है और यह देश की 50 फीसदी आबादी को रोजगार मुहैया कराती है? (2) यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है? (3) क्या जिन महीनों में महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा था, उसमें अन्य क्षेत्रों की तुलना में कृषि क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है? (4) यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है और आगे जीडीपी में कृषि के योगदान की संभावना क्या है?

‘42.49 फीसदी श्रमिक कृषि क्षेत्र से जुड़े’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद संभाजी छत्रपति के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) (National Statistics Office) (NSO) द्वारा सात जनवरी 2021 को जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान (First Advance Estimates of National Income) के मुताबिक, 2011-12 के स्थिर मूल्यों (Constant Prices) पर 2020-21 में देश के सकल मूल्य वर्धन (Gross Value Added) (GVA) में कृषि व इसके सहायक क्षेत्रों का योगदान 16.3 फीसदी है. वहीं, जुलाई 2018-जून 2019 के दौरान सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey)(पीएलएफएस) के अनुसार, देश में 42.49 फीसदी श्रमिक कृषि और सहायक कार्यों से जुड़े हैं.

‘सिर्फ खेती ने दर्ज की सकारात्मक वृद्धि’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह भी माना कि कोरोना संकट के दौरान जब दूसरे क्षेत्रों का प्रदर्शन शून्य से नीचे चला गया था, तब कृषि क्षेत्र ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा 31 अगस्त 2020 को जारी राष्ट्रीय आय के अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून- जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था) में देश के वास्तविक जीवीए में कृषि क्षेत्र का योगदान 3.4 फीसदी रहा.’ उन्होंने कहा, ‘यह (कृषि) अकेला क्षेत्र है, जिसने 2020-21 की पहली तिमाही में संपूर्ण जीवीए में सकारात्मक योगदान दिया है.’

कितना रहा कृषि उत्पादन

Advertisement. Scroll to continue reading.

साल 2020-21 के पहले अनुमान (केवल खरीफ फसल) के मुताबिक, देश में कुल अनाज उत्पादन 144.52 मिलियन टन आंका गया है. यह पिछले पांच साल के औसत उत्पादन उत्पादन से 9.83 मिलियन टन ज्यादा है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago