[मानसून सत्र | लोक सभा | अतारांकित प्रश्न : 01 | 14 सितंबर, 2020]
सवाल : क्या सरकार देश के सभी राज्यों में गैस पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस की सप्लाई करने पर विचार कर रही है? क्या बिहार के दरभंगा जिले के लिए ऐसी कोई परियोजना चल रही है? अगर नहीं तो सरकार की दरभंगा के लिए ऐसी कोई भावी योजना का ब्यौरा क्या है?
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर (दरभंगा, बिहार) के इस अतारांकित प्रश्नों का पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया. लोक सभा को उन्होंने बताया कि Petroleum & Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) एक्ट-2006 के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में City Gas Distribution (CGD) नेटवर्क बनाने के लिए कंपनियों को अधिकृत करने की जिम्मेदारी PNGRB की है. घरेलू PNG कनेक्शन भी इसी CGD नेटवर्क विकास का हिस्सा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि PNGRB ने अभी तक 232 भौगोलिक क्षेत्रों में CGD नेटवर्क बनाने के लिए कंपनियों को अधिकार दिए हैं. यह 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज्यादा जिलों, 71 फीसदी आबादी और 53 फीसदी क्षेत्रफल को कवर करता है. उन्होंने बिहार समेत पूरे देश में CGD नेटवर्क बनाने के लिए कंपनियों को अधिकृत किए गए क्षेत्रों की राज्यवार जानकारी भी दी.
इसके मुताबिक, बिहार के पटना, औरंगाबाद, कैमूर, रोहताश, बेगूसराय, गया, नालंदा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले CGD नेटवर्क बनाने के लिए अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों में शामिल हैं.
वहीं, दरभंगा के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के विकास, तकनीकी-कारोबारी संभावनाओं और प्राकृतिक गैस की उपलब्धि की दशाओं में तालमेल के आधार पर दरभंगा को CGD नेटवर्क के दायरे में लाया जाएगा.