चुनाव

असम : भाजपा उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिली

लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम- EVM) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की खबरें लगातार आती रहती हैं. अब पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Election) में भी ईवीएम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. खबरों के मुताबिक गुरुवार को असम (Assam) के करीमगंज (Karimganj) में दूसरे चरण के मतदान के कुछ घंटे बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें एक कार में ईवीएम रखी दिखाई दे रही है. दूसरे चरण के मतदान के तहत असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 39 पर मतदान हुए थे.

उधर, शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि यह कार पाथरकांडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा (BJP) उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल (Krishnendu Paul) की है. इस वीडियो को सबसे पहले असम स्थित पत्रकार अतानु भूयान ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ब्रेकिंग : पाथरकांडी भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में ईवीएम मिलने पर स्थिति तनावपूर्ण.’

इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने इस मामले को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर कहा, ‘हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को ले जाते हुए निजी गाड़ियां दिखती हैं. इनमें कई चीजें एक जैसी होती हैं. 1. ये गाड़ियां आमतौर पर भाजपा उम्मीदवार या उनके सहयोगियों की होती हैं. 2. इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और इसके बाद खारिज कर दिया जाता है. 3. भाजपा अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल कर संबंधित वीडियो को सामने लाने वाले पर ही आरोप लगाने में करती है.’ कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि यह तथ्य है कि इस तरह की कई घटनाएं दर्ज होती हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही, सभी राष्ट्रीय दलों से ईवीएम के इस्तेमाल की एक गंभीर पुनर्मूल्यांकन की भी मांग की. उधर, चुनाव आयोग ने करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी से तत्काल रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उधर, सिलचर से भाजपा सांसद डॉ. राजदीप रॉय का कहना है कि उम्मीदवार का भाई नीलमबाजार से करीमगंज जाने वाली सड़क पर फंसे हुए चुनाव अधिकारियों की मदद कर रहा था. उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा, ‘ईवीएम (संख्या 149) आरोपित उम्मीदवार के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित नहीं है. मैं प्रियंका गांधी जी से अनुरोध करता हूं कि वे चुनाव आयोग को उनका काम बताने से पहले कृपया तथ्यों की जांच कर लें.’

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इस मामले में चार चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की उम्मीद की जा रही है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago