संसदीय समाचार

‘तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें’

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सत्ताधारी एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश राज्य सभा के दोबारा उपसभापति चुन लिए गए. सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन की कार्रवाई के दौरान बीजेपी सांसद जे पी नड्डा ने उपसभापति पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव किया. इस प्रस्ताव का बीजेपी के ही सांसद थावरचंद गहलोत ने समर्थन किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की हिंदी सेवा ‘भाषा‘ के मुताबिक, कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा के नाम का प्रस्ताव रखा. हालांकि, उन्होंने मतविभाजन पर जोर नहीं दिया. सत्ताधारी सदस्यों और विपक्ष के प्रस्ताव आने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने ध्वनिमत से हरिवंश के चुने जाने का ऐलान किया.

हरिवंश के उपसभापति निर्वाचित होने पर राज्य सभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी, सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा और दूसरे दलों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. सभी ने सदन चलाने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की.

विपक्ष के साझे उम्मीदवार रहे मनोज झा ने कहा कि उपसभापति का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच का मामला नहीं था और ऐसा होना भी नहीं चाहिए. इसी क्रम में उन्होंने अहमद फराज का एक शेर पढ़ा, ‘तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें.

इस मौके पर नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने कहा कि उन्हें सदन चलाने में विपक्ष समेत सभी दलों का सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस सदन में आकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. नवनिर्वाचित उपसभापति ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार मनोज झा को अपना मित्र बताया.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

3 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

3 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

3 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

3 years ago