संसदीय समाचार

विपक्षी दलों ने मानसून सत्र की बाकी कार्यवाही का बहिष्कार किया

राज्य सभा में कृषि विधेयकों को ध्वनिमत से पारित करने के साथ शुरू हुआ विवाद लगातार बना हुआ है. मंगलवार को समूचे विपक्ष ने राज्य सभा की मानसून सत्र की बाकी कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. किसानों के मुद्दे और राज्य सभा के सांसदों के निलंबन  पर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा की कार्यवाही का भी बहिष्कार करने फैसला किया.

संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करने के सामूहिक फैसले के बाद राज्य सभा से निलंबित संसदों ने संसद परिसर में जारी अपने बेमियादी धरने को खत्म कर दिया. इन सांसदों को सदन में अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में निलंबित किया गया है. इनमें कांग्रेस, सीपीएम, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य शामिल हैं.

राज्य सभा (ऊपरी सदन) में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने सभी आठ सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग की. इसके साथ उन्होंने मांग रखी कि सरकार तत्काल दूसरा विधेयक लेकर आए और सुनिश्चित करे कि कंपनियां हो या भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), कोई भी किसानों से उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर न खरीदें. गुलाम नबी आजाद ने स्वामीनाथन आयोग के सी-2 फार्मूले के हिसाब से एमएसपी तय करने की भी मांग रखी. उन्होंने यह कहा, ‘जिन सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है, उनका निलंबन रद्द किया जाना चाहिए. जब तक सरकार ये तीन कदम नहीं उठाती है, तब तक हम सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे.’

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार एक राष्ट्र-एक बाजार, एक देश-एक कर और फिर एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड पर जोर देती रही है, लेकिन देश को एक राष्ट्र-एक पार्टी की ओर नहीं ले जाना चाहिए. राज्य सभा में कृषि विधेयकों को किसानों और सांसदों के विरोध के बावजूद ध्वनिमत से पारित करने पर उन्होंने कहा कि वह आसन और सरकार की मजबूरी समझते हैं, लेकिन सदन की भावना सदस्यों की संख्या से तय नहीं होती, यह राजनीतिक दलों पर निर्भर होनी चाहिए, उस दिन 18 पार्टियां एक साथ थीं.

कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य और निलंबित सांसदों में शामिल राजीव सातव ने कहा कि विपक्ष न केवल इस सत्र में उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा, बल्कि अपने आंदोलन को सड़क पर ले जाएगा.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago