राज्य सभा

‘निजीकरण से सबसे ज्यादा नुकसान SC, ST और OBC को होता है, जिन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता है’

राज्य सभा में बसपा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने शुक्रवार को बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया और सरकारी कंपनियों के निजीकरण का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक अवाम के लिए इस आम बजट में कुछ खास नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते महामंदी है, देश की 130 करोड़ जनता को सरकार से राहत की उम्मीद थी, लेकिन इस बजट में जनता को राहत पहुंचाने वाले उपाय गायब हैं.

सांसद अशोक सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘इस बजट ने देश के लोगों को, खासकर गरीबों, कामकाजी तबकों, मज़दूरों, किसानों और स्थायी रूप से बंद हुई औद्योगिक कंपनियों से बेरोजगार हुए लोगों को निराश किया है.’

‘गरीबों को गरीब, अमीरों को अमीर बनाना चाहती है’

सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने कहा, ‘ जिस आक्रामक तेवर को अपनाते हुए नीति आयोग को भी नई कंपनियों को सूचीबद्ध करने और सरकारी संपत्तियों को मुद्रित करने के लिए कहा है, वह बताता है कि यह सरकार गरीबों को और गरीब और अमीरों को और अमीर बनाना चाहती है.

अगर ऐसा न होता तो सरकार ने बजट में निजीकरण के माध्यम से इस साल 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के लिए सरकारी उपक्रमों जैसे एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पवन हंस, नीलांचल इस्पात के अलावा दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण का जो प्रस्ताव रखा है, वह न होता.’

उन्होंने यह भी कहा कि घाटे को पूरा करने के लिए पैसे जुटाना सरकार की मजबूरी है, लेकिन उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए, खास तौर से दलित, शोषित और पिछड़ों की हिस्सेदारी पर डाका डालना ठीक नहीं है.

निजी क्षेत्र में आरक्षण लाए सरकार

सांसद अशोक सिद्धार्थ ने निजीकरण को सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे जो नवरत्न कहलाते थे, वे फायदे में चल रहे थे, चाहे बीपीसीएल हो, कॉनकोर हो, एचपीसीएल की पाइपलाइन हो, गेल की पाइपलाइन हो, इन सबको आप जब प्राइवेट सेक्टर में देंगे तो रिपोर्ट है और सरकार इस बात को जानती है कि इस देश में प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण नहीं है तो बड़े पैमाने पर इसमें लाखों की संख्या में एससी, एसटी और ओबीसी लोग, जिनको आरक्षण का लाभ मिलता था, क्या सरकार उस आरक्षण को देने का काम करेगी या प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण के लिए कोई संशोधन लाने का काम करेगी?’

Advertisement. Scroll to continue reading.

अशोक सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘यह सरकार भले ही पैसे जुटाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को दे, लेकिन मेरा निवेदन यह है कि पहले प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन लाए, जिससे एससी वर्ग की लभग 25 फीसदी और ओबीसी वर्ग की लगभग 52 फीसदी आबादी को लाभ पहुंचे.’

उन्होंने कहा, ‘निजीकरण से सबसे ज्यादा नुकसान एससी, एसटी और ओबीसी के उन लोगों का होता है, जिनको सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता है.’ सांसद अशोक सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती का उल्लेख किया और कहा कि तत्कालीन बसपा सरकार ने निजी क्षेत्र में आरक्षण देने के साथ ठेके देने में आरक्षण की व्यवस्था को लागू किया था, केंद्र सरकार को भी वैसा कदम उठाना चाहिए.

आबादी के अनुपात में मिले बजट

सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार बजट में अनुसूचित जाति के लिए 1 लाख 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा बजट का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि नीति आयोग के अनुसार अनुसूचित जाति के सब-प्लान में यह रिपोर्ट कहा गया है कि इनके समग्र विकास के लिए इन समूहों की जनसंख्या के अनुपात में भारत सरकार को बजट तय करना चाहिए. अगर हम 34.8 लाख करोड़ के बजट में हिस्सेदारी देखें तो लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये की बनती है. इसलिए सरकार एससी, एसटी के लिए बजट में उनकी आबादी में हिसाब से हिस्सेदारी देने का काम करे.’

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने दलित छात्रों की शिक्षा के लिए पोस्ट मैट्रिक के लिए 3416 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो छह साल में 35 हजार 200 करोड़ रुपये आवंटित करने के प्रावधान से काफी कम हैं. सांसद अशोक सिद्दार्थ ने कहा, ‘अगर हम छह वर्षों में बराबर बाटें तो भी पांच हजार रुपये बनते हैं.’

सांसद अशोक सिद्धार्थ ने अंत में कहा –
नीम के रस में मिला ज़हर तो मीठा हो गया,
झूठ उसने इस कदर बोला कि सच्चा हो गया,
इतना उजला था लिबास-ए-लफ्ज उस तकरीर का,
लोग थोड़ी देर को समझे कि सवेरा हो गया.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago