सवाल-जवाब

ओबीसी आयोग को अलग-अलग वर्गों में बांटने के सवाल पर सरकार ने संसद में क्या कहा?

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सामाजिक सुरक्षा और शैक्षणिक प्रगति के साथ उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है. लेकिन इसके बंटवारे को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बजट सत्र में सांसद राम सकल ने राज्य सभा में यह मुद्दा उठाया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से उन्होंने पूछा –

(1) क्या सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग की तरह अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया है?

(2) यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है?

(3) चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दोनों आयोगों के लिए आवंटित राशि का ब्यौरा क्या है?

(4) अगर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की क्षमता में कोई कमी है तो इसके क्या कारण हैं?

(5) क्या सरकार ओबीसी आयोग की आर्थिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए ओबीसी आयोग को अलग-अलग श्रेणियों में बांटने का विचार रखती है?

(6) यदि, हां तो ब्यौरा क्या है?

सरकार ने क्या जवाब दिया

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद राम शकल के सवालों का जवाब सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिया. उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 338बी के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) का गठन किया गया है, जो अपना काम कर रहा है.
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह भी बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति आयोग को 25 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को 10 करोड़ रुपये का संशोधित बजट दिया गया है.

आयोग के बंटवारे पर क्या कहा

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की क्षमता में किसी प्रकार की कोई कमी होने से इनकार किया. इसके अलावा उन्होंने इस सवाल को भी सिरे से खारिज कर दिया कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की आर्थिक क्षमता के मद्देनजर उसे अलग-अलग वर्गों में बांटने के बारे में सोच रही है.

कब बना राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग

केंद्र सरकार ने 1993 में नेशनल कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज एक्ट-1993 के जरिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया किया. आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के मुताबिक, 2016 तक इसका सात बार गठन हुआ. हालांकि, केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2018 को नेशनल कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज एक्ट-1993 को हटा दिया.

2018 में आयोग को संवैधानिक दर्जा

2018 में 102वें संविधान संशोधन के जरिए मौजूदा आठवें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (National Commission for Backward Classes) को संवैधानिक दर्जे के साथ बनाया गया है. इसके लिए संविधान में अनुच्छेद 338बी को जोड़ा गया है.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्य होते हैं, जिनकी श्रेणी और वेतन भारत सरकार के सचिव के बराबर होता है.

अभी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल सहनी हैं, जबकि सदस्यों में आचारी तल्लोजु, डॉ सुधा यादव और कौशलेंद्र सिंह पटेल शामिल हैं. इसके उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति, जबकि सचिव अजय कुमार हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जिम्मेदारियां

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-338बी के मुताबिक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़े वर्गों के कल्याण से जुड़े सभी मामलों की जांच और निगरानी करना है. अधिकारों के हनन की शिकायतें आने पर उनकी जांच करना भी आयोग का काम है.

आयोग को सिविल न्यायालय जैसे अधिकार हासिल हैं, यानी यह देश में किसी को भी बुला सकता है, जांच कर सकता है, दस्तावेजों को पेश करने के लिए कह सकता है, किसी न्यायालय या कार्यालय से दस्तावेजों की मांग कर सकता है.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों में ओबीसी वर्गों की स्थिति के बारे में राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपना और केंद्र व राज्यों के स्तर पर उनकी स्थिति में आए बदलाव का आकलन करना है.

इसमें यह भी कहा गया है कि जब भी केंद्र और राज्य सरकारें पिछड़े वर्ग को प्रभावित करने वाला कोई बड़ा फैसला करेंगी, आयोग की सलाह जरूर लेंगी.

— आपसे अपील —

हमें आपके मदद की जरूरत है. संसदनामा बीते छह महीने से आप तक संसदीय लोकतंत्र की खबरें पहुंचाने के प्रयास में लगा है. लेकिन, पैसे की कमी के चलते इसे विस्तार देने और आप लोगों तक समय पर और पर्याप्त मात्रा में सूचनाएं पहुंचाने में दिक्कत आ रही है.

इस छह महीने के सफर में संसदनामा के कई शुभचिंतकों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. लेकिन यह काम आप पाठकों की भागीदारी के बगैर अधूरा है.

आप संसदनामा के मददगार के रूप में कम से कम 100 रुपये मासिक से लेकर अपनी क्षमता के मुताबिक अधिकतम कोई भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए पेटीएम (9451811586), गूगल पे (9451811586) और एसबीआई यूपीआई (sansadnama@sbi) के विकल्प मौजूद हैं. इसमें अन्य विकल्प भी जोड़े जाने हैं..

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारी मदद के लिए बढ़ा आपका हाथ न केवल संसदनामा को मजबूती देगा, बल्कि समाज के भीतर लोकतांत्रिक विचारों और व्यवहारों को भी प्रभावी बनाएगा, जो देश की प्रगति का असली आधार है.

सादर,

संपादक

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago