संसदीय समाचार

जनता उन प्रतिनिधियों का चुनाव करें, जिनके पास 4सी है : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश के लोगों से अपील की है कि वे उन प्रतिनिधियों का चुनाव करें, जिनके पास 4सी- कैलिबर, कंडक्ट, कैपिसिटी और कैरेक्टर है. उन्होंने ये अपील शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित पूर्व सासंद और शिक्षाविद् श्री नूकला नरोत्तम रेड्डी शताब्दी समारोह के दौरान की. इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि विधानसभाओं में प्रतिनिधियों के कार्यों को लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करना चाहिए.

वहीं, उन्होंने संसद और विधानसभाओं में कार्यवाहियों के दौरान लगातार होने वाले व्यवधानों और बहस के मानकों में आई गिरावट पर भी चिंता जताई. राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘कुछ राज्यों की विधानसभाओं में हाल की घटनाएं निराशाजनक थीं. व्यवधान का मतलब बहस को बेपटरी करना, लोकतंत्र और राष्ट्र को बेपटरी करना है.’ उन्होंने जन प्रतिनिधियों को  सावधान किया कि अगर यह रवैया जारी रहा तो लोगों का उनसे मोहभंग हो जाएगा.

उधर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद और विधानसभाओं में आचरण 3 डी- डिस्कस, डिबेट एवं डिसाइड के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘किसी भी समय सदन को व्यवधान का मंच नहीं बनना चाहिए. सदन को बाधित करने से केवल जनहित को नुकसान पहुंचाता है.’ एम वेंकैया नायडू ने विधानसभाओं में समय का अधिक रचनात्मक और सार्थक उपयोग करने की भी अपील की. पिछले दिनों बिहार विधानसभा की कार्यवाहियों के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिली थी.

वहीं, उन्होंने संबंधित सदनों में सांसदों और विधायकों की घटती उपस्थिति पर भी चिंता जाहिर की. नायडू ने उन सबको सदन में नियमित आने और चर्चा में सार्थक योगदान देने की जरूरत पर बल दिया. उपराष्ट्रति ने कहा कि उनकी यह चाहत है कि वे महान सांसदों और संविधान सभा की बहसों का अध्ययन करें. उप राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सदस्यों द्वारा की गई आलोचना रचनात्मक होनी चाहिए और उन्हें दूसरों के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों का सहारा नहीं लेना चाहिए.

दूसरी ओर, एम वेंकैया नायडू ने जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों से जुड़ाव के लिए मातृभाषा के इस्तेमाल पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने हमें चुना है, उन लोगों को पता होना चाहिए कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं. इसे देखते हुए ही सदस्यों को अपनी मातृभाषा में ज्यादा से ज्यादा बोलने की कोशिश करनी चाहिए.’ उन्होंने बताया कि मातृभाषा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सभा ने 22 भाषाओं में सांसदों को बोलने का अवसर दिया है. साथ ही, इस उद्देश्य के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की गई हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago