संसदीय समाचार

लोजपा के सांसदों को नहीं रास आया चिराग का साथ, पार्टी से अलग होने का ऐलान

लोक जनशक्ति पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत हो गई है. उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में छह में से पांच सांसद अलग हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पांचों बागी सांसद आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने वाले हैं. इस टूट से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अलग-थलग पड़ गए हैं.

बिहार के हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस ने कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ा नहीं, बल्कि उसे बचाया है. उन्होंने कहा, ‘यह मजबूरी में लिया गया फैसला है, हम भाईयों में अटूट प्यार था, पार्टी ठीक से चल रही थी, लेकिन हमारे भाई (राम विलास पासवान) चले गए और मैं अकेला महसूस कर रहा हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी बिखर रही थी, कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारी पार्टी में सेंध डाला और 99% कार्यकर्ताओं के भावना की अनदेखी करके एनडीए से गठबंधन को तोड़ दिया गया.’ हालांकि, पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान से कोई शिकायत नहीं है, वे पार्टी में रहें कोई दिक्कत नहीं है.

गौरतलब है कि 2020 में राम विलास पासवान के निधन से एक साल पहले ही चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे. हालांकि, उन्होंने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को एनडीए से अलग कर लिया था. इस चुनाव में पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. उसका केवल एक प्रत्याशी ही जीत पाया था, जो अब जदयू का हिस्सा है.

इस बीच चिराग पासवान अपने नाराज चाचा पशुपति पारस को मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. लेकिन यहां उन्हें काफी देर तक दरवाजा खुलने के लिए इंतजार करना पड़ा. खबरों के मुताबिक, चिराग पासवान ने अपने चाचा के सामने अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव रखा है.

लोजपा के नाराज सांसदों में चिराग पासवान के चाचा के अलावा प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीना देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं. ये सभी चिराग के काम करने के तरीके से नाखुश बताए जा रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago