पंचायतनामा

यूपी पंचायत चुनाव : सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार, चार चरणों में होंगे चुनाव

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण तय करने की प्रक्रिया में दखल देने से इनकार कर दिया है. अदालत ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. इस बीच राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिकाकर्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव में सीटों पर आरक्षण (reservations) के लिए 1995 की जगह 2015 को आधार वर्ष मानने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी कि 1995 की आरक्षण सूची के आधार पर चुनाव कराने का प्रयास बेहतर था, लेकिन उसे बदल दिया गया. याचिका को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) एस ए बोबडे (SA Bobde) ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने एक कैविएट (caveat application) फाइल किया था. इसमें कहा गया था कि अगर सुप्रीम कोर्ट यूपी पंचायत चुनाव के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करता है तो इसमें राज्य सरकार का भी पक्ष सुना जाना चाहिए.

सीतापुर जिले के याचिकाकर्ता दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी और आरक्षण तय करने के लिए 1995 को आधार वर्ष मानने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार ने फरवरी में ऐसा करने के लिए शासनादेश जारी किया था. लेकिन बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आधार वर्ष को 1995 की जगह 2015 कर दिया था. इसके बाद सरकार ने आरक्षण के लिए नया आदेश जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट के दखल देने से इनकार करने के बाद उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. सीटों पर आरक्षण को लेकर कानूनी लड़ाई की वजह से चुनाव प्रक्रिया में देरी हो चुकी है. कायदे से उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में संपन्न हो जाने चाहिए थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते सीटों के परिसीमन, मतदाता सूची तैयार करने और आरक्षण तय करने जैसे कार्यों में लगभग चार महीने की देरी हो चुकी है. इस बीच पंचायतों को भंग किया जा चुका है. उनका कामकाज सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक देख रहे हैं.

संवैधानिक तौर पर पांच साल पूरे होने से पहले त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कराने का प्रावधान है. लेकिन प्राकृतिक आपदा या असाध्य परिस्थितियों के चलते अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो छह महीने का अतिरिक्त समय दिया जाता है. यानी उत्तर प्रदेश में हर हाल में जून से पहले पंचायतों का गठन होना जरूरी है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago