संसद का ऊपरी सदन यानी राज्य सभा कैसे बनती है?

भारतीय संसद के ऊपरी सदन को राज्य सभा (council of states) कहा जाता है. संविधान सभा में ऊपरी सदन बनाने के मुद्दे पर लंबी बहस हुई थी. इसका मकसद संघीय ढांचे के तहत देश की विविधिताओं को सहेजना और उन्हें सुरक्षा देना है.

राज्य सभा की अधिकतम सदस्य संख्या 250 है. हालांकि, इसका गठन लोक सभा से बिल्कुल ही अलग तरीके से होता है. इसमें राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से निर्वाचित सदस्यों के अलावा राष्ट्रपति की ओर से नामित 12 सदस्य शामिल होते हैं. ऐसे सदस्यों को साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियों के आधार पर मनोनीत किया जाता है.

राज्य सभा स्थायी सदन है. यानी इसे लोक सभा की तरह भंग नहीं किया जा सकता है.

हालांकि, हर दो साल पर इसके एक-तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्वाचक मंडल करते हैं. इसमें एकल संक्रमणीय मतदान पद्धति का इस्तेमाल होता है. सदस्य का कार्यकाल छह साल के लिए होता है.

धन विधेयक को छोड़कर राज्य सभा को हर लिहाज से लोक सभा जितने ही अधिकार हासिल हैं. स्थायी सदन होने के नाते कई जगहों पर राज्य सभा तो लोक सभा से ज्यादा मजबूत दिखती है. जैसे लोक सभा में पेश विधेयक उसके भंग होते ही खत्म हो जाते हैं. लेकिन राज्य सभा में पेश विधेयकों के साथ ऐसा नहीं होता.

राज्यों का सदन होने के नाते राज्य सभा को लोक सभा के मुकाबले कुछ विशेष शक्तियां भी हासिल हैं. मसलन राज्य सभा अगर दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित कर दे तो संसद को राज्य सूची के विषयों में कानून बनाने का अधिकार मिल जाता है. इसके अलावा राज्य सभा को दो-तिहाई बहुमत से एक या एक से ज्यादा ऑल इंडिया सर्विसेज के गठन का अधिकार हासिल है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago