इंटरनेशनल

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत-हार का सिलसिला खत्म

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ. लगभग चार दिन बाद सात नवंबर को 290 इलेक्टोरल वोट पाने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. लेकिन लंबे समय तक राज्यों में  हार-जीत का सिलसिला जारी रहा. सबसे अंत में जो बाइडेन ने जॉर्जिया में तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ करोलिना में जीत हासिल की. जो बाइडेन को मिले इलेक्ट्रोरल वोटों की संख्या 306 हो गई. वहीं, नॉर्थ करोलिना में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को मिले वोटों की संख्या 232 पहुंच गई. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को 306 वोट मिले थे. इसके बाद जॉर्जिया ने अपने यहां पड़े वोटों को दोबारा हाथ से गिनती कराने का फैसला किया था.

किस राज्य में किसे मिली जीत?

राज्यवार जीत-हार देखें तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोंटाना, इडाहो, उठा, व्योमिंग, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, नेब्रास्का, कंपास, ओकलाहोमा, टेक्सस, आइओवा, मिसौरी, अरकांसस, लुईसियाना, इंडियाना, ओहियो, वेस्ट वर्जीनिया, केंटकी, टेनेंसी, नॉर्थ करोलीना, साउथ करोलीना, मिसीसिपी, अल्बाना, फ्लोरिडा और अलास्का राज्यों में जीत हासिल की. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने वाशिंगटन, ओरेगन, कैलिफोर्निया, नेवेडा, अरिजोना, कोलोराडो, न्यू मैक्सिको, मेनिसोटा, विसकांसिन, इलिनोइस, मिशिगन, जॉर्जिया, माइनी, वेमाउंट, न्यू हैंपशायर, मेसाचुएट्स, रोडे आइलैंड, कन्निक्टिकट, न्यू जर्सी, डेलावर, मैरी लैंड, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, पेनसिलवेनिया, वर्जीनिया और हवाई राज्य शामिल हैं.

चुनाव में धांधली का आरोप

इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ने चुनाव मतदान में धांधली होने के आरोप को दोहराया है और इसको लेकर वाशिंगटन में रैली करने का ऐलान किया है. वहीं, व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाइडेन प्रशासन को सत्ता हस्तातंतरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जो बाइडेन के सत्ता हस्तांतरण के अधिकारी जेन पास्की ने बताया कि निर्वाचित राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले हफ्ते जानकारी देंगे.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

3 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

3 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

3 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

3 years ago