संसदीय समाचार

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान खत्म, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की छह और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों के लिए 1808 मतदान केंद्र बनाए गए. इन पर मतदाताओं की 12.69 लाख है. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की छह सीटों के लिए 813 मतदान केंद्र बनाए गए. 11 सीटों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 199 रही. इसमें मेरठ स्नातक सीट पर सबसे ज्यादा 30, जबकि लखनऊ स्नातक सीट पर सबसे कम 11 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है.

किन-किन सीटों पर हुआ मतदान

स्नातक सीटों के चुनाव में लखनऊ डिवीजन, वाराणसी डिवीजन, आगरा डिवीजन, मेरठ डिवीजन और इलाबाबाद झांसी डिवीजन की सीटें शामिल हैं. वहीं, शिक्षक सीटों में लखनऊ डिवीजन, वाराणसी डिवीजन, आगरा डिवीजन, मेरठ डिवीजन, बरेली-मुरादाबाद डिवीजन और गोरखपुर-फैजाबाद डिवीजन शामिल हैं. इन सभी सीटों पर वोटों की गिनती का काम तीन दिसंबर को किया जाएगा.

ऊपरी सदन में संख्या बढ़ाने पर जोर

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 100 सीटें हैं. इनमें से 52 सीटें सपा, 19 सीटें भाजपा, आठ सीटें बीएसपी, दो सीटें कांग्रेस (एक सदस्य भाजपा में शामिल) और एक सीट अपना दल के पास हैं. एक सीट शिक्षक दल के पास हैं, जबकि तीन स्वतंत्र सदस्य हैं. अभी कुल 14 सीटें खाली हैं. इनमें से 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सभी दल इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करके विधान परिषद में अपनी संख्या को सुधारना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंएक चुनाव, जिसमें स्नातक से कम पढ़ाई करने वाले शामिल ही नहीं हो सकते?

Advertisement. Scroll to continue reading.
डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago