बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के इतिहास में मंगलवार का दिन काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया. पहले बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, संविदाकर्मियों व शिक्षकों के साथ अन्याय के साथ विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विपक्ष के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसमें पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई. फिर शाम को विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इसी में पुलिस पर विपक्षी विधायकों से मारपीट करने के आरोप लगे.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष के घेराव से बढ़ा विवाद
दरअसल, शाम 4:30 बजे के बाद बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की कार्यवाही शुरू होनी थी, लेकिन आरजेड़ी और दूसरे विपक्षी विधायकों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक-2021 (Bihar Special Armed Police Bill, 2021) के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस ने अध्यक्ष के कमरे के बाहर बैठे विधायकों को हटाना शुरू कर दिया. पुलिस पर आरोप है कि उसने इसी दौरान कई विधायकों से मारपीट की, यहां तक कि महिला विधायकों से बदसलूकी की गई है.
नीतीश कुमार तुम बलात्कारी से बदतर हो!
तुमने लोकतंत्र की जननी बिहार में सत्ता में बैठ लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को नंगा किया है! लोकतंत्र का बलात्कार किया है! pic.twitter.com/Jwww6Yk2vj
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 23, 2021
तेजस्वी का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विधायकों से मारपीट के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार जैसी अनैतिक राजनीति करने वाला सी ग्रेड, बेशर्म और अलोकतांत्रिक मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं होगा. गुंडा सरकार के मुखिया देखिए कैसे 3 लाख लोगों द्वारा निर्वाचित विपक्षी माननीय विधायक को घसीटवा कर अपनी सरकार की गुंडई को प्रदर्शित करवा रहे है. #नीतीशकुमार_शर्म_करो’
महिला विधायकों से बदसलूकी का आरोप
बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘लोक-लाज त्याग चुके लज्जाहीन नीतीश कुमार के आदेश पर हमारी क्रांतिकारी माननीय महिला विधायकों को ब्लाउज़ से पकड़ कर खींचा गया. उनकी साड़ी खुली, धक्का दिया गया, बता नहीं सकने वाली बदसलूकी की गयी. लेकिन बीजेपी के चरणों में अपमान का आनंद ले रहे सीएम को शर्म नहीं आती. #नीतीशकुमार_शर्म_करो’
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, ‘श्रीमती अनिता देवी नोनिया के पैर में चोट लगी है. पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. उनकी साड़ी खुलने के बाद भी प्रशासन की बेशर्मी जारी रही. निहत्थी महिला विधायकों की इज्जत तार-तार होने पर क्या निर्लज्ज नीतीश कुमार को नींद आयेगी? #नीतीशकुमार_शर्म_करो’ उन्होंने लिखा, ‘राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया नीतीश कुमार ने सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया. गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मेरे क्रांतिकारी साथी विधायक सतीश दास नीतीश कुमार की गुंडई का शिकार बने. उन्हें सिर में चोट मारी गयी। तस्वीर प्रमाण है. #नीतीशकुमार_शर्म_करो’
वहीं, आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘पूर्व मंत्री हमारी महिला विधायक अनिता देवी जी को निर्लज्ज नीतीश कैसे घसीटवा रहे हैं. इसी क्रम में साड़ी भी खुल जाती है. तुमने आज ये जो चिंगारियां भड़काई है. कल यही चिंगारियां तुम्हारे काले काल के काले सुशासन को जला कर भस्म कर देंगी. बिहार हिसाब करेगा और जल्द.#नीतीशकुमार_शर्म_करो’
नीली शर्ट पहना शख़्स पटना का DM है जो माननीय विधायक को धक्का दे रहा है। दो माननीय विधायकों को घसीटा जा रहा है और प्रशासन का अधिकारी जूते से विधायक को लात मार रहा है।
लोहिया जयंती पर नीतीश कुमार यह कुकर्म करवा रहे है। सड़क और सदन कहीं कोई सुरक्षित नहीं। #नीतीशकुमार_शर्म_करो pic.twitter.com/LjphMICJId
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 23, 2021
विधेयक का विरोध क्यों कर रहा है विपक्ष
बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक-2021 (Bihar Special Armed Police Bill, 2021) को पारित करने का विरोध कर रहा था. विधायकों से बदलसूली होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ये कार्रवाई (विधायकों से मारपीट) सीएम द्वारा की गई. नीतीश कुमार समाजवादी के नाम पर कलंक है. जो क़ानून अंग्रेजों ने लागू किया था, वहीं क़ानून आज नीतीश कुमार ने लागू किया है. यह क्या क़ानून है? पुलिस के पास बिना वारंट के गिरफ़्तार करने का अधिकार पहले से है. सीएम किसे बेवकूफ बना रहे है?’ उन्होंने कहा कि इस कानून में प्रावधान है कि अगर पुलिस को किसी के अपराधी होने का भरोसा हो जाए तो वो उसे गिरफ्तार कर सकता है. तेजस्वी यादव के मुताबिक, पुलिस इसका बहाना करके लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने और धनउगाही का काम करेगी. विपक्ष के तीखे विरोध के बावजूद मंगलवार को बिहार विधानसभा से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक-2021 (Bihar Special Armed Police Bill, 2021) पारित हो गया.
राज्य सभा में भी उठेगा मुद्दा
आरजेडी के राज्य सभा सदस्य मनोज कुमार झा ने बुधवार को राज्य सभा में मामले को उठाने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव (suspension of business notice) दिया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (@NitishKumar) जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूँज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये…नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (@yadavtejashwi) जी इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे.’
मा. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूँज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये…नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi ji इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे. pic.twitter.com/aMuUpxGfoR
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) March 23, 2021
पिट रहा शख्स कांग्रेस का विधायक है,
पीटने वाले बिहार पुलिस के जवान है
यह पिटाई विधानसभा परिसर में हो रही है
लोकतांत्रिक अधिकारों पर लाठी से हमला
बिहार के लोकतांत्रिक इतिहास में आज का दिन काला दिन हैं।सदन के गरिमा को तार तार कर दिया गया।#नीतीशकुमार_शर्म_करो pic.twitter.com/qRRlMXEJTi— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) March 23, 2021
देखिए कैसे एक निहत्थे विधायक सतीश दास को पुलिस के गुंडे सदन के अंदर से खींच कर लाते है और उसे ऊपर सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया जाता है? #नीतीशकुमार_शर्म_करो pic.twitter.com/9jnIxEX4dM
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) March 23, 2021