लोक सभा

आधे कर्मचारी, पूरा दूरदर्शन

केंद्र सरकार का नारा ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ है. सरकार अपनी योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार भी खूब करती है. ऐसे में सरकारी पैसे से चलने वाले चैनल दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे संचार माध्यमों की स्थिति अहम हो जाती है. यही वजह है कि यह मुद्दा संसद में लोक सभा सांसद शर्मिष्ठा सेठी ने उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा-

(1) क्या सरकार इस बात से अवगत है कि दूरदर्शन और आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) अपेक्षित श्रम बल की 50 फीसदी से भी कम संख्या के साथ काम कर रहे हैं? अगर हां तो इसके क्या कारण हैं?

(2) दूरदर्शन और आकाशवाणी में रिक्त पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं या उठाए जा रहे हैं?

(3) क्या दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों में कमी करने का कोई प्रस्ताव है?

(4) यदि हां तो इसका ब्यौरा क्या है, इसके क्या कारण हैं?

सरकार ने क्या जवाब दिया

लोक सभा में सांसद के इन सवालों का जवाब केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिया. उन्होंने बताया कि आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडिया) और दरदर्शन अपने स्वीकृत कार्मिक संख्या से लगभग 50 फीसदी पर काम कर रहे हैं.

इसकी वजह के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक प्रसार भारती भर्ती बोर्ड का गठन नहीं हुआ है, जिसे प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) अधिनियम-1990 के तहत विभिन्न पदों को भरने का अधिकार दिया गया है.

भर्ती में देरी क्यों

दूसरे सवाल के जवाब में केंद्रीय प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि भारत सरकार ने 12 फरवरी 2020 को प्रसार भारती (भारतीय प्रसारण निगम) भर्ती बोर्ड स्थापना नियमावली 2002 को नोटिफाई किया है. इसके अनुसार प्रसार भारती ने सीधी भर्ती वाली रिक्तियों को भरने के लिए एक जुलाई 2020 को भर्ती बोर्ड बनाया है. (हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने पहले सवाल के जवाब में कहा है कि भर्ती बोर्ड नहीं बना है.)

Advertisement. Scroll to continue reading.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पदोन्नति वाली रिक्तियों को भरने के लिए पदोन्नति समिति की बैठकें सतत प्रक्रिया के रूप में हो रही हैं.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह स्पष्ट किया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी में कर्मचारियों की कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

कैसे चल रहा है काम

जैसा कि सरकार ने खुद माना है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन में आधे पद खाली हैं. फिर भी दोनों संस्थान पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यहां काम कौन कर रहा है, क्या मौजूदा कर्मचारियों से दोगुना काम लिया जा रहा है या ठेका (संविदा) कर्मचारियों के सहारे सरकारी दूरदर्शन चल रहा है?

इसके अलावा उपलब्ध जानकारी है कि दूरदर्शन और आकाशवाणी में स्थायी कर्मचारियों की जगह कैजुअल कर्मचारी काम कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और अन्य सुविधाओं की जगह प्रति दिन के काम के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. सबसे बड़ी बात कि ऐसी नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं होती है.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago