लोक सभा

संसद में पेश आंकड़े बताते हैं कि कई राज्यों में लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट बेतहाशा बढ़ा है

केंद्र सरकार ने संसद में लड़कियों के स्कूल छोड़ने का जो आंकड़ा पेश किया है, वह कई राज्यों में लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट बढ़ने की जानकारी दे रहा है. कर्नाटक के शिवगंगा से लोक सभा में सांसद कार्ती चिदंबरम ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सवाल पूछा

(1) क्या मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी पर ध्यान दिया है?

(2) यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है और सरकार की ओर से इस संबंध में क्या उपाए किए गए है?

(3) क्या मंत्रालय ने महामारी के दौरान बाल विवाह की बढती संख्या पर ध्यान दिया है?

(4) यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या उपाय किए गए हैं?

(5) क्या मंत्रालय के पास चालू वर्ष के दौरान  स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या का कोई आंकड़ा है और यदि हां, तो पिछले पांच वर्षों के दौरान उसका राज्य-वार ब्यौरा क्या है?

(6) और इसे रोकने के लिए मंत्रालय की ओर से क्या उपाय किए जा रहे हैं?

पुलिस व कानून-व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी

Advertisement. Scroll to continue reading.

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी ने लोक सभा सांसद कार्ती चिदंबरम के सवालों का लिखित जवाब दिया. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के बारे में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) आंकड़े जुटाता है और अपनी रिपोर्ट में ‘भारत में अपराध’ के तहत संकलित व प्रकाशित करता है, जो एनसीआरबी की वेबसाइट (https.//ncrb.gov.in) पर उपलब्ध है.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया है कि भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत पुलिस और कानून-व्यवस्था राज्यों का विषय है, इसलिए कानून-व्यवस्था बनाना और महिलाओं समेत नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.

विभिन्न योजनाओं का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हिंसा रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के प्रयास किए गए हैं.

बाल विवाह को रोकने के प्रयास जारी

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने साल 2020 के दौरान बाल विवाह की 111 शिकायतें दर्ज होने की सूचना दी है. उनके जवाब के मुताबिक, सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 लागू कर रही है.

इसके अलावा महिला और बाल विकास मंत्रालय बेटी बचाओ-बेटी पढाओ (बीबीबीपी) योजना को भी लागू कर रहा है, जिसमें लैंगिक समानता के लिए जागरूकता पैदा करने और बाल विवाह को हतोत्साहित करने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों का राज्यवार आंकड़ा

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी ने लड़कियों के ड्रॉपआउट का राज्यवार आंकड़ा भी दिया है. यह आंकड़ा बताता है कि साल 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कई में बढ़ गई है.

अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों स्तरों पर लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट (स्कूल छोड़ने की दर) बहुत ज्यादा बढ़ी है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें प्राइमरी या सेकेंडरी स्तर पर ड्रॉपआउट रेट घटा और बढ़ा दोनों है. इनमें दिल्ली, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और असम में दोनों स्तरों पर ड्रॉपआउट रेट घटा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हालांकि, बिहार, असम और अरुणाचल प्रदेश में लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट 30 फीसदी के आसपास बना हुआ है. लड़कियों के ड्रॉपआउट रेट का राष्ट्रीय औसत 2018-19 में प्राइमरी स्तर पर 4.74 फीसदी और सेकेंडरी स्तर पर 17.3 फीसदी रहा है. (देखें टेबल)ड्रॉपआउट रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबेन ईरानी ने बताया कि उनका मंत्रालय 11-14 साल की स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों के आत्मविकास, सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, किशोर प्रजनन और यौन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्यक्रम (एसएजी) को लागू कर रहा है. इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ऐसी लड़कियों की पहचान करने और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ऋषि कुमार सिंह

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago