लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम- EVM) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की खबरें लगातार आती रहती हैं. अब पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Election) में भी ईवीएम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. खबरों के मुताबिक गुरुवार को असम (Assam) के करीमगंज (Karimganj) में दूसरे चरण के मतदान के कुछ घंटे बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें एक कार में ईवीएम रखी दिखाई दे रही है. दूसरे चरण के मतदान के तहत असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 39 पर मतदान हुए थे.
उधर, शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि यह कार पाथरकांडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा (BJP) उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल (Krishnendu Paul) की है. इस वीडियो को सबसे पहले असम स्थित पत्रकार अतानु भूयान ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ब्रेकिंग : पाथरकांडी भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में ईवीएम मिलने पर स्थिति तनावपूर्ण.’
Breaking : Situation tense after EVMs found in Patharkandi BJP candidate Krishnendu Paul’s car. pic.twitter.com/qeo7G434Eb
— atanu bhuyan (@atanubhuyan) April 1, 2021
इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने इस मामले को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर कहा, ‘हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को ले जाते हुए निजी गाड़ियां दिखती हैं. इनमें कई चीजें एक जैसी होती हैं. 1. ये गाड़ियां आमतौर पर भाजपा उम्मीदवार या उनके सहयोगियों की होती हैं. 2. इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और इसके बाद खारिज कर दिया जाता है. 3. भाजपा अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल कर संबंधित वीडियो को सामने लाने वाले पर ही आरोप लगाने में करती है.’ कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि यह तथ्य है कि इस तरह की कई घटनाएं दर्ज होती हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
Every time there is an election videos of private vehicles caught transporting EVM’s show up. Unsurprisingly they have the following things in common:
1. The vehicles usually belong to BJP candidates or their associates. ….
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
Advertisement. Scroll to continue reading.
2. The videos are taken as one off incidents and dismissed as aberrations
3. The BJP uses its media machinery to accuse those who exposed the videos as sore losers.
The fact is that too many such incidents are being reported and nothing is being done about them. 2/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
.. The EC needs to start acting decisively on these complaints and a serious re-evaluation of the use of EVM’s needs to be carried out by all national parties. 3/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव आयोग से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही, सभी राष्ट्रीय दलों से ईवीएम के इस्तेमाल की एक गंभीर पुनर्मूल्यांकन की भी मांग की. उधर, चुनाव आयोग ने करीमगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी से तत्काल रिपोर्ट तलब की है.
उधर, सिलचर से भाजपा सांसद डॉ. राजदीप रॉय का कहना है कि उम्मीदवार का भाई नीलमबाजार से करीमगंज जाने वाली सड़क पर फंसे हुए चुनाव अधिकारियों की मदद कर रहा था. उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा, ‘ईवीएम (संख्या 149) आरोपित उम्मीदवार के निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित नहीं है. मैं प्रियंका गांधी जी से अनुरोध करता हूं कि वे चुनाव आयोग को उनका काम बताने से पहले कृपया तथ्यों की जांच कर लें.’
Seems like the days of being a good samaritan are gone.
Fact vs fabrication (1/2)
1) The candidate's brother was helping election officials stranded on a stretch of road from Nilambazar to Karimganj.@sarbanandsonwal @himantabiswa @RanjeetkrDass @BJP4Assam pic.twitter.com/tsNXsuofHW
— Dr Rajdeep Roy MP ( MS, MCh) (@drrajdeeproy) April 2, 2021
Fact vs Fabrication (2/2)
2) The EVM (No. 149) doesn't belong to the constituency of the alleged candidate.
Request @priyankagandhi ji to kindly fact-check before instructing EC on their job.@BJP4Assam @sarbanandsonwal @himantabiswa @RanjeetkrDass
— Dr Rajdeep Roy MP ( MS, MCh) (@drrajdeeproy) April 2, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इस मामले में चार चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की उम्मीद की जा रही है.
4 EC officials suspended over Assam EVM issue: EC Sources
Last night a polled EVM was being taken in Patharkandi, Assam when crowd intercepted it as car didn't belong to EC. As per sources, EC car broke down&officials took lift in a car later identified to be of a BJP candidate. pic.twitter.com/xIVPwa0Ipy
— ANI (@ANI) April 2, 2021