Connect with us

Hi, what are you looking for?

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा की नेता विपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का निधन

कांग्रेस की कद्दावर नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 80 वर्षीय इंदिरा हृदयेश के निधन पर कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं ने शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘डॉ. इंदिरा हृदयेश जी सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहती थीं। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुखी हूं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाए।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। आज हमने एक जुझारू नेता, जनप्रिय प्रतिनिधि एवं अभिभावक को खो दिया। ईश्वर उनको श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ. इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं, मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं।’