संसदीय समाचार

1 बिल्डिंग बनने में 3 सरकारें, 9 चेयरमैन, 13 साल और 200 करोड़ रुपये लगे, केंद्रीय मंत्री ने कहा- मुझे तो शर्म आती है

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने अपने मंत्रालय में किसी भी कीमत पर लालफीताशाही को बर्दाश्त न करने की बात कही है. दरअसल, बीते हफ्ते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की एक नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने एनएचएआई का इस उपलब्धि के लिए अभिनंदन करने से इनकार कर दिया. जिस इमारत का उद्घाटन हो रहा था, उसे बनने में 13 साल लगे थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसी बात पर खासे नाराज थे. इसके लिए उन्होंने एनएचएआई के तमाम पुराने अधिकारियों, प्रबंधकों और महाप्रबंधकों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया.

केंद्रीय मंत्री ने सरकारी व्यवस्था में रहकर गैर-जिम्मेदारी दिखाने वाले अधिकारियों को ‘निकम्मा’, ‘डुबाने वाला’ और ‘विषकन्या’ जैसे नामों से संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इमारत के बनने में देरी के लिए जिम्मेदार रहे अधिकारियों की फोटो नए भवन में लगानी चाहिए. साथ में इस इमारत के बनने में इतनी देरी पर शोध कराने की भी सलाह दी.

एनएचएआई की दिल्ली प्वाइंट में एक इमारत को 2008 में मंजूरी मिली और 2011 में ठेकेदार भी तय हो गया. लेकिन इसका काम अलग-अलग चरणों में लटकता रहा. इस दौरान केंद्र में एक सरकार बदल गई, जबकि दूसरी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल एक साल बिता चुकी है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक साधारण इमारत बनने में इतना वक्त नहीं लग सकता. उन्होंने कहा कि एनएचएआई के भीतर सुधार लाने और गधे व घोड़ों के साथ बराबरी के व्यवहार रोकने की जरूरत बताई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

डेस्क संसदनामा

संसदीय लोकतंत्र की बुनियादी बातों और विचारों का मंच

Recent Posts

नियम 255 के तहत तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य राज्य सभा से निलंबित

बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य सभा के ये सदस्य तख्तियां लेकर आसन के समक्ष आ गये,…

3 years ago

‘सरकार ने विश्वासघात किया है’

19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही…

3 years ago

पेगासस प्रोजेक्ट जासूसी कांड पर संसद में हंगामा बढ़ने के आसार, विपक्ष ने चर्चा के लिए दिए नोटिस

पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) जासूसी कांग पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद…

4 years ago

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन, विपक्ष ने उठाए जनता से जुड़े अहम मुद्दे

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने महंगाई और केंद्र के तीनों…

4 years ago

सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज चल रहा है?

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एमआर शाह ने कहा, ‘देखिए, आपके डीआईजी कह रहे हैं कि…

4 years ago

बशीर अहमद की रिहाई और संसद में सरकार के जवाब बताते हैं कि क्यों यूएपीए को दमन का हथियार कहना गलत नहीं है?

संसद में सरकार के जवाब के मुताबिक, 2015 में 1128 लोग गिरफ्तार हुए, जबकि दोषी…

4 years ago